Saturday, July 18, 2015

पलायन

उत्तराखंड बहुत ही सुन्दर  प्रदेश है, यहाँ की प्राकर्तिक वादिया बड़ी लुभावनी है , वर्ष के चार मौसम यहाँ का बहुत अच्छा है , लेकिन पलायन यहाँ की सबसे बड़ी परेशानी है, आजीविका का कोई साधन नहीं है , पढ़ाई  के बाद छात्रों को कोई अच्छा रोज़गार का अवसर नहीं मिल  पाता है ! 
कागजो की दुनिया

सादी के बाद सादी का प्रमाण पत्र , फिर प्रगनेंस का कार्ड, जन्म  का प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र,रासन कार्ड ,  स्कूल दाखिले मे जन्म प्रमाण पत्र , वोटर कार्ड , पासपोर्ट , हर क्लास पास करने पर प्रमाण पत्र , इंटरव्यू देने जाओ फिर प्रमाण पत्र , जॉब चेंज करो तो अनुभव प्रमाण पत्र, मरने पर भी  प्रमाण पत्र की आवश्कता,  इंसान की पूरी जिंदगी कागजो  मे घुमा दी  है!