Saturday, May 7, 2022

मातृ दिवस पर विशेष 8 May 2022🤗

 सुबह जब मैं उठी मुझे समझ  नहीं आया की मेरी फोटो क्यों  खीची जा रही है, मुझे चाय भी बिस्तर में ही मिल गई, और मेरी बहू ने मुझे मेरे हाथ में चाय का कप दिया और मेरी पोती को बोला की दादी के साथ मेरी एक फोटो ले ले मैं बहुत खुश  थी  की मेरी बहू कितनी अच्छी है मेरे साथ फोटो ले  रही है ! 

 लगभग 10:00 बजे की बात है  मेरे बेटे का फोन आया और उसने मुझसे पूछा मां क्या तेरी तबीयत ठीक नहीं है ?  मैंने कहा मैं बिल्कुल ठीक हूं लेकिन उसने उत्तर  मैं कहा कि मैंने तेरी फोटो देखी आज, उसमें तुम बहुत कमजोर लग रही हो मैंने  बेटे से पूछा तुमने मेरी फोटो कहां देखी ,  बेटे का उत्तर था आज मातृ दिवस है  आपकी बहू ने आपकी फोटो अपने स्टेटस लगाई है.....

उन सुंदर महिलाओं को भी मातृ दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं जिनके नजर अपने सासु मां की गहनों में टिकी हुई है!

🙏मातृ दिवस सिर्फ WhatsApp स्टेटस में फोटो लगाने के लिए नहीं है प्रत्येक दिन मातृ दिवस हो सकता है  यदि उसको सम्मान और  सेवा  मिलेगी तो 🙏

विचारक 
पुष्पा