Sunday, July 3, 2022

पुदीना हल्दी एवं गिलोय एक साथ एक में गमले में

पुदीना हल्दी एवं गिलोय एक साथ एक गमले  मैं ..
 पुदीना -  मैं कफ और वात  जैसी समस्या को कम करता हूं आपकी भूख बढ़ाता हूं ,मुझे पेचिश, बुखार पेट संबंधी रोग आदि उत्पन्न विकार को ठीक करने में महारत हासिल है मैं आपका मुख्य आहार तो नहीं हूं परंतु मेरी उपस्थिति से भोजन का स्वाद और अधिक बढ़ जाता है! 

गिलोय-  मेरा प्रचार तो पिछले 10 वर्षों में पतंजलि के बाबा रामदेव जी द्वारा काफी हो गया है लेकिन आमजन मुझे उपयोग मैं कम ही ला रहे हैं क्योंकि उपयोग से पहले मुझे खाने योग्य बनाने में थोड़ा बहुत मेहनत तो लगती ही है आपको पूर्ण रूप से पता है कि मैं कितना उपयोगी हूं आपके लिए लेकिन आप अपनी दैनिक दिनचर्या में मेरा उपयोग थोड़ा बहुत भी नहीं करते है , वह लोग  अवश्य करते हैं जिनको मैं डिब्बे में बंद तैयार मिलता हूं आपसे निवेदन है मुझे अपने घर आंगन में आने का अवसर दें तब देखे मेरा लाभ वैसे भी वर्षा ऋतु प्रारंभ होने वाली है मित्रों मेरा उपयोग अवश्य करें !

हल्दी - मेरे बगैर तो आपका भोजन चमकीला दिखता ही नहीं है और मैं औषधीय गुणों से भरपूर हूं कभी-कभी मुझे अपने आप में अभिमान भी होता है ,आपके घर में कोई भी शुभ कार्य मुझसे ही प्रारंभ होते हैं मेरी गांठ तो क्या मेरी पत्तियां भी उपयोगी है चाहे तो पानी में उबालकर ही पी लिया करें ! 😊🤗

विचारक 
पुष्पा जोशी
3.7.2022 - 5.20pm 

2 comments: