Friday, March 31, 2023

हरेला ,हरियाली, ज्वारा की कटाई 31.3.2023

खरीफ फसल की बुवाई से पहले चैत्र नवरात्रि के  प्रथम दिवस मे खरीफ फसलों के बीजों की  बुवाई की जाती है जिस पर मां विराजमान होती है ! 

इस बुवाई से हमारे बड़े बुजुर्गों द्वारा पूर्वानुमान लगाया जाता था कि इस वर्ष खरीफ की उपज कैसी होगी यदि यह हरियाली अच्छी हुई तो खरीफ का उत्पादन भी उत्तम ही होगा यह एक आंकलन  हुआ करता था !

क्योंकि हर त्योहार हर उत्सव कृषि आधारित होता  था इस आधुनिक युग में पुरानी परंपराएं मान्यताएं ज्ञान लुप्त प्रायः हो रहा है! 

नवरात्रि पूर्ण होने के 9 दिन बाद यानीकि दशमी के दिन इस हरियाली की कटाई  मैं भी सुखद अनुभव प्राप्त होता है यह एक सुख समृद्धि एवं सौभाग्य का प्रतीक है!

पुष्पा जोशी
6.00 pm 
31.3.2023 

No comments:

Post a Comment