आज यह अपने घर के सामने अकेले बैठी अपने बच्चों का इंतजार कर रही है , आज प्रातः काल इसके बच्चों को नगर निगम लेकरचली गई है ,बहुत रोई बहुत चिल्लाई पर उन्होंने इसकी एक भी नहीं सुनी, यह पूरे दिन बहुत उदास रही ,बस मौन बनी बैठी रही दिन भर चारों तरफ अपने बच्चों को ढूंढती रही इसे आज कुछ भी अच्छा नहीं लग रह बहुत उदास है!
मां की ममता तो एक समान है चाहे वह मनुष्य हो या पशु !😭😭😭😭
Faith
Pushpa
30.12.2023
No comments:
Post a Comment