आज मेरा नवीन रूप एवं सौंदर्य का दिन है अब मैं अपनी सुप्त अवस्था को त्याग कर पुनः अपने सौंदर्य को सवारने में व्यस्त हो जाऊंगी !
सभी दिशाओं में नए-नए कोपलो का जन्म होगा, नए-नए फूल खिलेंगे, हर तरफ उमंग का परिवेश होगा !
नई ऊर्जा का संचार एवं सकारात्मक ऊर्जा का समावेश होगा, हवा में संगीत होगा क्योंकि आज से ऋतुराज वसंत आ गया है !
प्रकृति
विचारक
पुष्पा
26.1.2023
16:20
No comments:
Post a Comment